सोराइसिस और एक्जिमा जैसे रोगों का समाधान मुमकिन है सरल प्रयोग जानने के लिए ये जरूर पढ़ें
त्वचा हमारे शरीर का बहुत महत्तवपूर्ण अंग होती है जो पूरे शरीर को ढक कर हमारी रक्षा करती है । त्वचा से जुड़े बहुत सारे रोग हमको परेशान भी करते हैं । इन रोगों में प्रमुख हैं सोराइसिस और एक्जिमा । इन दोनों ही रोगों में रोगी बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है । आज हम आपको इन दोनों रोगों में आराम देने वाले कुछ कारगर और सरल प्रयोग बता रहे हैं जो आपको बहुत अच्छा लाभ देते हैं ।
सोराइसिस और एक्जिमा के लिए अलसी के बीज :-
ओमेगा थ्री नामक फैटी एसिड हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए बहुत कारगर होता है और शरीर में इसकी पूर्ति होने पर शरीर सोराइसिस के रोग से लड़ने में सक्षम बनता है । अलसी के बीजों में यह बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है । रोज एक चम्मच अलसी के बीज खाने से काफी अच्छा लाभ मिलता है । इसके सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इनको खाने के पहले अथवा बाद में सेवन किया जाये ।
सोराइसिस और एक्जिमा के लिए गेंदे के फूल :-
गेंदे के फूल का प्रयोग अधिकतर पूजा के लिये होता है लेकिन आपको मालूम होना चाहिये कि यह फूल त्वचा से जुड़े विकारों में भी बहुत असरकारी होता है । गेंदे के फूल में जीवाणु नाशक और विषाणु नाशक दोनों ही तरह के गुण पाये जाते हैं । गेंदे के ताजे तोड़े गये फूल को मसलकर पेस्ट तैयार करके सोराइसिस और एक्जिमा से प्रभावित हिस्से पर लगाकर पट्टी बाँधने से अच्छा लाभ मिलता है ।
सोराइसिस और एक्जिमा के लिए अन्य प्रयोग :-
हल्दी चूर्ण, लाल चंदन का चूर्ण और नीम की छाल का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर मिक्स कर लीजिये । इस चूर्ण में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर मलहम तैयार कर लीजिये । इस मलहम का प्रयोग रोज दो बार सोराइसिस और एक्जिमा से प्रभावित हिस्से पर लगाने के लिए कीजिये । यह मलहम बहुत ही अच्छा लाभ देता है ।
No comments:
Post a Comment