दोस्तों गर्मियों का मौसम आ गया है और ये मौसम होता है बहुत सारी लीची खाने का । बहुत ही मनभावन स्वाद के कारण लीची सभी के मन को बहुत भाती है । आज हम इस लेख के माध्यम से आपको लीची खाने से मिलने वाले कुछ स्वास्थय लाभों के बारे में बता रहे हैं ।
1 :- दिमाग को तेज बनाती है लीची :-
लीची खाने से शरीर में पानी के स्तर में पूर्ती होती है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि दिमाग की खुश्कि दूर होकर दिमाग की कोशिकाओं को तरावट मिलती है जिसके कारण दिमाग की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है और स्मरण शक्ति बढ़ती है । पढ़ने वाले बच्चों और बढ़ती उम्र के बुजुर्गों के लिए दिमाग को मजबूत बनाये रखने के लिए लीची का सेवन एक बहुत अच्छा विकल्प होता है ।
2 :- लू लगने से बचाती है लीची :-
लीची में पोटेशियम, सोडियम और बहुत सारा पानी पाया जाता है साथ ही लीची में ग्लूकोज भी होता है । इन सब चीजों का फायदा यह होता है कि लीची खाने से गर्मी के मौसम में लू नही लगती है । गर्मी चढ़ जाने के कारण सिर में दर्द होने की शिकायत से भी लीची खाकर बचा जा सकता है । गर्मी के मौसम में धूप में बाहर जाने से पहले 3-4 लीची जरूर खाकर जाना चाहिये ।
3 :- दिल के लिए होती है बहुत अच्छी :-
लीची में पाये जाने वाले खनिज तत्व पोटेशियम की अच्छी मात्रा के कारण लीची खाने से दिल के रोगियों को बहुत अच्छा लाभ होता है । जिन लोगों को ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत रहती है उनके लिए लीची का सेवन करना एक बहुत अच्छा विकल्प होता है ।
No comments:
Post a Comment