बालों के गिरने -झड़ने और टूटन की सबसे बड़ी वजह होती है तनाव यह माना जाता है की तनाव के कारण हमारे बालो का बढ़ने का चक्र रुक जाता है अगर हमारा तनाव बढ़ जाता है तो बालों का बढ़ना तो रुक ही जाता है |एवं बालो का गिरना या टूटना शुरू हो जाता है इसलिए यदि हम बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते है तो हमे चाहिए कि हम तनाव से दूर रहे ओर हमेशा प्रसन्न रहने की कोशिस करे |
आजकल की भागदौड़ और व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से आखिर कितनी ऐसी औरते हैं , जो अपने बालों को लंबा करने की सोंच सकती हैं? लंबे बाल पाने के लिये खान-पान और उनकी केयर करने की आवश्यकता होती है, जो कि हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अगर आप हमारे बताए गए इन तरीको को आजमाएंगी तो आपके भी बाल लंबे और घने हो सकते हैं ।
बालो के बढ़ने की गति हमारी खानपान की आदतों ,बालों की देख भाल और बहुत से अन्य कारणों पर निर्भर करती है | आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये है जिनका प्रयोग करके आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे तो आइये जानते है उन उपायो के बारे मे जिनका प्रयोग करके आपके बाल घने काले और तेजी से बढ़ने लग जायेंगे |
प्रोस्टेट बढ़ने पर आपरेशन जरूरी नहीं ,करें ये उपचार
* बालों में तेल लगाएं अगर बाल बढाना है तो उसमें तेल लगाना होगा। बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें जिससे बालों की जड़ तेल को पूरी तरह से सोख ले। सिर पर हल्के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें।
* नीम और बेर के पत्तो को पानी के साथ पीसकर सिर पर लगा ले और इसके 3 घण्टो के बाद सिर को पानी से धो ले इसके प्रयोग से बालों का झड़ना कुछ ही दिनों में बन्द हो जायेगा और आपके बाल लम्बे भी होंगे|
* बादाम का तेल जल्दी बाल बढाने के लिये कोई भी तेल कारगर नहीं होता। इसके लिये सबसे अच्छा तेल बादाम का होता है। बादाम के तेल में विटामिन इ भारी मात्रा में पाया जाता है।
* रोजाना धुलाई जिस तरह से बालों में तेल लगाना जरुरी है उसी तरह से बालों की सफाई और धुलाई भी बहुत जरुरी है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्हें हफ्ते में दो बार जरुर धोएं। आपके सिर की सफाई बहुत जरुरी है जिससे जड़ों को सांस लेने की जगह मिल सके।
* सीताफल के बीज और बेर के पत्तो को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से पीसकर बालों की जड़ो पर लगा ले और कुछ समय के अड़ अपने बालों को धो ले कुछ ही दिनों में आपको इसका असर देखने को मिलेगा
* 250 ग्राम अमरबेल को ले और साथ में 3 लीटर पानी भी ले इस 3 लीटर पानी में अमरबेल को उबाले जब यह पानी उबलकर आधा रह जाए तो इसे आग से उतार ले और अपने बालों को इस पानी से धोये आपके बाल लम्बे होने लग जायेंगे
* नीम ,मेहँदी और ग्रीन टी आदि ऐसे हर्ब्स है जिनको बालो पर लगाने से बाल काले, घने और लम्बे होते है इन सब में मेहँदी सबसे अच्छी है क्योकि यह बालों की जड़ो को पोषण देती है और इसके प्रयोग से बाल काले ,घने और चमकदार बनते है|
No comments:
Post a Comment